'द कपिल शर्मा शो' के पहले गेस्ट बनेंगे सोनू सूद? इस तारीख से शुरू हो सकती है शूटिंग

Sonu Sood on The Kapil Sharma Show: मार्च के महीने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर ताला लगा हुआ है। महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है।

Sonu Sood
सोनू सूद  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • सोनू सूद 'द कपिल शर्मा शो' के पहले गेस्ट हो सकते हैं
  • फैंस बहुत ही बेसब्री के साथ शो का इंतजार कर रहे हैं
  • महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में शूटिंग की इजाजत दी है

'द कपिल शर्मा शो' टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई दीवाना है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग रोक दी गई थी। पिछले तीन महीनों से कोई भी नया शो शूट नहीं किया गया है। शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा' शो की शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्टर और इस वक्त प्रवासी मजदूरों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे सोनू सूद शो के पहले गेस्ट बनकर आ सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में फिल्म सिटी में 20 जून से शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी है। ऐसे में 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग 24 जून से शुरू की जा सकती है। आमतौर पर शो में मेहमान अपनी फिल्मों को प्रोमोट करने आते हैं। फिलहाल फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होने को लेकर अनिश्चितता है, ऐसे में शो में कोरोना वॉरियर्स को को बुलाए जाने की उम्मीद है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में सहायता करने वाले सोनू सूद को बतौर गेस्ट बुलाया जाएगा। सोनू पिछले कुछ समय लगातार खबरों में है। वह मजदूरों के लिए बसों से लेकर खाने-पीने तक की चीजों तक का इंतजाम कर रहे हैं। सोनू की हर कोई तारीफ कर रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on


महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है, जिनका पालन सभी को करना होगा। इसके मुताबिक, सेट पर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं, 33 फीसदी क्रू के साथ ही शूटिंग करने की इजाजत होगी। सेट्स पर कम से कम जूनियर आर्टिस्ट को रखना होगा। हर सदस्य सेट पर एंट्री करने से पहले अपने हाथ साबुन और पानी से धोएगा और ट्रैवल के समय पहने हुए कपड़ों को बदलना होगा। इसके अलावा आर्टिस्ट को अपने घर से खाना लाने की सलाह दी गई है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर