मुंबई. टीवी सीरियल कही किसी रोज की रमोला सिकंद उर्फ सुधा चंद्रन एक पॉपुलर भरतनाट्यम डांसर भी हैं। सुधा ने एक्सीडेंट में अपना एक पैर गवां दिया था। इसके बाद उन्हें लगा कि जिंदगी तबाह हो गई। लेकिन, अपनी मेहनत से उन्होंने आज एक अलग मुकाम हासिल किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुधा चंद्रन ने बताया कि वह हादसे के बाद सात साल तक बेरोजगार रही थी। बकौल एक्ट्रेस, 'सच कहूं तो मेरे पास कोई विकल्प ही नहीं थे। मेरे पास सिर्फ दो रास्ते थे। या मैं चलना शुरू करूं या फिर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लूं।'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'यहां पर बर्बाद होने से मेरा मतलब है कि मैं तब जिंदा ही नहीं रहना चाहती थी। मुझे ऐस लग रहा था कि मैं जिंदा क्यों हूं?
मैंने सिर्फ और सिर्फ मेरे माता-पिता की वजह से दोबारा वापसी की है।'
मम्मी-पापा की तरफ देखती
सुधा चंद्रन ने बताया, 'जब मैं अपने मम्मी-पापा की तरफ देखती थी तो महसूस होता था कि मुझे उन लोगों के लिए जीना है। मेरे जिंदा रहने से ही वो जिंदा रह सकेंगे।
एक्ट्रेस के मुताबिक जिंदा रहने के लिए मुझे एक सपने की जरूरत थी। मैं अपने पैरंट्स की वजह से उस सपने को पूरा भी कर पाई। मेरे पेरेंट्स ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।'
काटना पड़ा था पैर
सुधा चंद्रन ने अपने एक्सीडेंट के बारे में एक इंटरव्यू में डिटेल से बताया था। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के फेसबुक पेज में सुधा ने कहा, 'एक बार वह अपने परिवार के साथ बस में सफर कर रही थीं और बस का ऐक्सिडेंट हो गया।'
बस एक्सीडेंट में सुधा का पैर फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टर ने चोट पर पट्टी लगा दी थी। इसके बाद उनके पैर में गैंगरीन हो गया था। इसके बाद उनका पैर काटना पड़ा था। बाद में नकली पैर लगाना पड़ा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।