Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah first episode: सब टीवी का लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 12 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह ऐसा धारावाहिक है जिसे आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह मनोरंजन करने के साथ साथ समाज को सीख देता है। इस सीरियल में होने वाली घटनाएं जिंदगी के तजुर्बे पर आधारित हैं जिनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।
28 जुलाई, 2008 को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड (taarak mehta ka ooltah chashmah episode 1) टेलीकास्ट हुआ था। पहला ही एपिसोड काफी धमाकेदार रहा था। इस एपिसोड में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी को पुलिस ले गई थी और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। वह कैदी के आउटफिट में नजर आए थे और अपनी बेगुनाही साबित कर रहे थे। बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता कटघरे में जाकर गवाही देती नजर आ रही हैं। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया जाता है।
इस एपिसोड में काफी कुछ बदला बदला नजर आ रहा है। टप्पू काफी छोटा दिखाई दे रहा है और बाकी किरदार काफी जवां दिख रहे हैं। उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इस सीरियल में किरदार निभाने वाले हर किरदार की जिंदगी बदल जाएगी और वह इतना लोकप्रिय हो जाएगा।
बेहद लोकप्रिय हैं किरदार
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर दिलीप जोशी कभी 50 रुपये कमाते थे लेकिन आज एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं। उनके संघर्ष की कहानी हजारों-लाखों युवाओं को प्रेरित करती है। सीरियल में जेठालाल का किरदार निभाकर उन्हें जो लोकप्रियता मिली वो उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों ने भी नहीं दी। तारक मेहता शो से पहले वह एक दर्जन सीरियल्स में काम कर चुके थे लेकिन जितनी शौहरत इस सीरियल ने दी उतनी किसी दूसरे से नहीं मिली।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।