तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता मंदार चंदवाडकर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कुछ दिन पहले ही टीवी अभिनेता मंदार चंदवाडकर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही मंदार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अब अभिनेता ने अपने फैन्स को हेल्थ अपडेट देने के लिए एक वीडियो शेयर किया है।
जैसा कि पहले तारक मेहता के एक्टर मयूर वकानी उर्फ सुंदर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसी के बाद भिड़े यानि मंदार को भी कोरोना हो गया। रिपोर्ट आते ही मंदार ने खुद को शो की शूटिंग से अलग कर लिया।
अब उन्होंने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्तों अपना ख्याल रखें। प्लीज मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें... मुझे कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। बहुत जल्द मैं शूटिंग फिर से शुरू कर दूंगा। तब तक अपनी देखभाल करें और सुरक्षित रहें।'
वीडियो में भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता मंदार चंदवाडकर अपने सभी फैन्स को कोरोना से बचने के लिए सभी निर्देशों का पालन करने को कह रहे हैं। साथ ही वो सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि इसे हल्के में ना लें और सुरक्षा के लिए मास्क पहनें।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग में आई दिक्कत
मंदार की सेहत खराब होने से शो के निर्माता असित मोदी के लिए चिंताएं बढ़ गईं। क्योंकि फिलहाल शो में चल रही कहानी भिडे़ और उनके परिवार पर केंद्रित थी। ऐसे में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रसारणकर्ता और टीम असित मोदी के सामने मुश्किल यह रही कि कहानी को आगे कैसे लेकर जाया जाए, क्योंकि भिडे का किरदार निभाने वाले कलाकार कोरोना का शिकार हो गए। हालांकि मेकर्स ने इससे निपटने के लिए बैकअप एपिसोड का सहारा लिया। अब जल्द ही मंदार से भी सेट पर लौटने की उम्मीद है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।