Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के निर्माता को हुआ कोरोना, असित कुमार मोदी ट्वीट कर बोले- जल्द ही ठीक हो जाऊंगा

Taarak Mehta producer COVID-19 positive: तारक मेहता के मेकर असित कुमार मोदी को पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस हो रहा था। इसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है...

Asit Kumarr Modi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah producer COVID-19 positive
दिलीप जोशी और दिशा वकानी के साथ असित कुमार मोदी। 
मुख्य बातें
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
  • असित कुमार मोदी ने हाल ही में COVID-19 टेस्ट कराया है।
  • तारक मेहता के निर्माता की टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। असित कुमार मोदी ने हाल ही में COVID-19 टेस्ट कराया है जिसमें उनको पॉजिटिव पाया गया। तारक मेहता के मेकर असित कुमार मोदी ने ट्विटर पर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उनको पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस हो रहा था। इसके बाद जब असित कुमार मोदी ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया तो उनको पॉजिटिव पाया गया है। 

असित कुमार मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'COVID-19 के कुछ लक्षणों के बाद, मैंने खुद का परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। आप मेरी चिंता ना करें, आप के प्यार, प्रार्थनाओं और आशीकरण से मैं सही हूं। जल्द ही ठीक हो जाऊंगा, आप मस्त स्वस्थ रहें।'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में एक है। पिछले 12 साल से ये शो ऑडियंस का मनोरंजन कर रहा है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद इसी शो की कास्ट ने सबसे पहले शूटिंग फिर से शुरू की थी। अच्छी बात ये रही कि तारक मेहता की कास्ट और क्रू मेंबर्स ने सुरक्षा नियमों के साथ अच्छी तरह से काम फिर से शुरू किया। साथ ही नए एपिसोड्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला। 


अब तक कई टीवी, फिल्मी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं और इलाज के बाद ठीक भी हुई हैं। लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने इस वायरस के कारण दम भी तोड़ दिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर