Navya Swamy COVID 19: कोरोना पॉजीटिव होने की बात सुनकर रात भर रोईं टीवी एक्ट्रेस, इस बात पर खुद को कोसा

Navya Swamy Corona Positive: साउथ की टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नव्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर खुद इसका खुलासा किया है।

Navya Swamy
Navya Swamy 
मुख्य बातें
  • टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी की कोरोना रिपोट पॉजीटिव आई है।
  • नव्या स्वामी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
  • नव्या ने बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।

मुंबई. कोरोना वायरस के चपेट में बॉलीवुड के साथ साउथ के सेलेब्स भी आ गए हैं। साउथ की टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नव्या ने सोशल मीडिया पर खुद इसका खुलासा किया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि- 'मुझे जब पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं तो काफी रोईं। मुझे रात को नींद नहीं आई। मैं सुबह तक रोती रही। मुझे बुरा लग रहा था कि मैंने अपने को-स्टार्स, क्रू की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया।'

नव्या स्वामी ने बताया कि उनकी मां अभी तक रो रही हैं। मेरे वॉट्सऐप पर ढेरों मैसेज आ रहे हैं। आपको बता दें कि नव्या ईटीवी के शो पीरू मीनाक्षी और स्टार मां के शो आमे कथा में नजर आ चुकी हैं।  

इम्युनिटी बढ़ा रही हैं एक्ट्रेस
नव्या स्वामी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वह कोरोना पॉजीटिव होने की बात कह रही हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही पता चला कि उन्हें कोरोना है तो खुद को आइसोलेट कर लिया ।

नव्या ने बताया कि- 'मेरी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मैंने तुरंत डॉक्टर के पास गईं। फिलहाल मैं फिलहाल दवाइयां ले रही हूं। मैं अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए फिलहाल हेल्दी खाना खा रही हूं।'

शरीर में दिखे ये लक्षण 
नव्या ने वीडियो में बताया कि- 'मुझे पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द और थकान हो रही थी। इसके बाद मुझे डॉक्टर से जांच करवाने की सलाह दी गई। उन्होंने अपने करीबियों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।' 

नव्या ने वीडियो के आखिर में कहा- ' मुझे पता है कि लोग फालतू बातें करते हैं लेकिन, आपको शर्मिंदा और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नकारात्मका से दूर रहें और लोगों की बातों और अफवाहों पर ध्यान न दें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर