Top TV News 11 May 2021: मुकेश खन्ना की मौत की उड़ी अफवाह, संभावना सेठ बोलीं- 'बचाई जा सकती थी पिता की जान'

TV News 11 May 2021, Serial Spoiler: 11 मई यानी मंगलवार को टीवी जगत में काफी हलचल देखने को मिली है और कई टीवी स्टार्स से जुड़ी खबरें आई हैं। एक नजर डालते हैं आज की ऐसी ही अहम खबरों पर।

TV serial Top News 11 May 2021
TV serial Top News 11 May 2021, आज 11 May की टीवी न्यूज 
मुख्य बातें
  • शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह उड़ी है।
  • संभावना ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे पिता की जान बचाई जा सकती थी।'
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग उठी। 

मुंबई. 11 मई यानी मंगलवार को टीवी जगत में कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी। शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह उड़ी। वहीं, दूसरी तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग उठी। 

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल में एक वीडियो पोस्ट किया है। मुकेश खन्ना ने कहा,  ''मैं बताने के लिए आपके सामने आया हूं कि मैं एकदम ठीक हूं। मैं इस अफवाह का खंडन करता हूं और इसकी निंदा भी करता हूं। 

मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं एकदम ठीक हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पता नहीं ये खबर किसने फैलाई है। मुझे बहुत से लोगों के फोन आ रहे हैं। इधर मैं अपनी बहन के लिए आईसीयू बेड की तलाश कर रहा हूं। दिल्ली में मेरी बहन को आईसीयू बेड की दरकार है, उसी के इंतजाम में लगा हूं।'

सेलेब्स पर भड़की आशा नेगी
18 साल से ज्यादा उम्र की वैक्सिनेशन ड्राइव के बाद कई बॉलीवुड, टीवी सेलेब्स वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं। आशा नेगी  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने वैक्सीन लगावते हुए स्टार्स के वीडियो का मज़ाक उड़ाया है और उन्हें ओवरएक्टिंग बताया है।

आशा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘वो सभी एक्टर्स जो अपने वैक्सीनेशन वीडियो अपलोड कर रहे हैं....यार जागरुकता के लिए ठीक है लेकिन प्लीज इतनी ओवरएक्टिंग मत किया करो। बहुत गुस्सा आता है।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by MsNegi (@ashanegi)

संभावना सेठ ने लगाया आरोप
भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट संभावना सेठ के पिता का कोरोना से निधन हो गया। संभावना ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे पिता की जान बचाई जा सकती थी। कोविड ने उनकी जान नहीं ली।'

संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'आज शाम 5.37 बजे संभावना ने कोविड 19 के बाद दिल का दौरा पड़ने से अपने पिता को खो दिया। कृपया उनको अपनी प्रार्थनाओं में जगह देना।' 

मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता के गिरफ्तारी की मांग को लेकर #ArrestMunmunDutta हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्‍होंने जातिसूचक शब्‍द का प्रयोग करते हुए कह दिया कि मैं .... जैसी नहीं दिखना चाहती हूं। 

एक्ट्रेस मुनमुन दत्‍ता ने माफीनामे में लिखा- मैं ये लेख कल शेयर किए गए वीडियो के संदर्भ में लिख रही हूं जहां पर मैंने एक गलत शब्द का इस्तेमाल कर दिया। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने जानबूझकर किसी इंसान की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या बेइज्‍जत करने के लिए ऐसा नहीं किया।'

केबीसी 13 का दूसरा सवाल 
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट 11 मई यानी मंगलवार का सवाल पूछा गया है। 
सवाल: रूस के पहले कोविड 19 वैक्सीन का नाम क्या है?
a. औरा वी
b. स्पुतनिक वी
c. वॉस्टॉक 1
d. फोबोस

सवाल का सही जवाब b स्पुतनिक वी है। कैंडिडेट्स कल (12 मई 2021) को रात नौ बजे तक जवाब दे सकते हैं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर