मुंबई: टीवी की दुनिया में लंबे समय से ही धारावाहिक आधारित शो का प्रभाव रहा है और यह प्रभाव दर्शकों के अलावा उनसे तय होने वाली टीआरपी लिस्ट में भी नजर आता है। हाल ही में एक बार फिर टॉप टीवी शो में जिन सीरियल्स ने शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमाया है उनमें से ज्यादातर टीवी सीरियल हैं। इंडियन आइडल ने एक बार फिर टॉप 5 में से अपना स्थान खो दिया है, वहीं अनुपमा, गुम है किसके प्यार में और इमली सीरियल दर्शकों के बीच अब भी लोकप्रिय बने हुए हैं।
इसके अलावा सबसे लंबे समय से प्रसारित होते आ रहे हैं टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक बार फिर टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। सिगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol 12 TRP) टॉप 5 टीआरपी लिस्ट से बाहर हो गया है। आइए एक नजर डालते हैं 26 हफ्ते को लेकर BARC India (Broadcast Audience Research Council) की ओर से हाल ही में आई ताजा टीआरपी लिस्ट पर, जानिए आपके पसंदीदा टीवी सीरियल की टॉप-5 लिस्ट।
अनुपमा (Anupamaa TRP):
हर एक नए एपिसोड के साथ अनुपमा टीआपी लिस्ट में अपनी बादशाहत बनाकर रख रहा है। यह टीवी शो निर्विवाद रूप से बीते कई महीनों में टॉप टीआरपी लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है। रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा अभिनीत सीरियल को इस हफ्ते 3.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं और यह टीआरपी लिस्ट में पहले स्थान पर है।
गुम है किसके प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TRP):
पिछले हफ्ते की ही तरह गुम है किसके प्यार में सीरियल भी दूसरे स्थान पर टीआरपी लिस्ट में काबिज है और यह कई बार इस स्थान को हासिल कर चुका है। सई और विराट की कई मोड़ से गुजरी प्रेम कहानी दर्शकों का ध्यान खींच रही है और इसे इस साल के 26वें सप्ताह में 3.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।
इमली और सुपर डांसर चैप्टर-4 (Imlie and Super Dancer Chapter 4 TRP)
इस सप्ताह तीसरे स्थान पर दो टीवी शो को जगह मिली है जिनमें से काल्पनिक धारावाहिक कहानी है जबकि दूसरा एक डांस रियलिटी शो है। दोनों को 2.7 मिलियन इंप्रेशन के करीब मिले हैं। सुंबुल तौकीर का इमली शो भी अनुपमा की ही तरह शुरुआती एपिसोड से ही मशहूर रहा है। डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-4 के कंटेस्टेंट भी लोगों का दिल जीतकर जमकर टीआरपी बटोर रहे हैं। इस तरह ये दोनों शो इस सप्ताह तीसरे स्थान पर रहे।
ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein)
अकबर काज़ी और शरगुन कौर का टीवी शो ये हैं चाहतें टीआरपी लिस्ट के टॉप-5 में वापस लौट आया है। ये शो ये हैं मोहब्बतें सीरियल का स्पिनऑफ है। ये हैं चाहतें शो की रेटिंग में सुधार हुआ है और इसे 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TRP)
टीवी पर सबसे लंबे समय से प्रसारित हो रहे धारावाहिक का सम्मान पाने वाला और लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी रेटिंग बेहतर हो रही है। रेजॉर्ट में दवाओं की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन काला कौआ चला रहे गोकुलधाम सोसाएटी के सदस्य लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो को बीते सप्ताह के दौरान 2.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।