टीवी एक्टर आशीष रॉय का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया। CINTAA के सीनियर जॉइंट सेक्रेट्री अमित बेहल ने इस खबर की पुष्टि की। कुछ दिनों पहले शरीर के अंगों में पानी भरने के बाद उन्हें जूहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां कुछ समय तक उनका इलाज चला था।
देर रात हुआ एक्टर का निधन
आशीष की बहन कोलकाता से पहुंच रही हैं जिसके बाद आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आशीष का निधन रात करीब 3:45 बजे हुआ। रॉय जहां रहते थे उस बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, 'आशीष साब का निधन रात 3:45 बजे हुआ। उनका नौकर भागता हुआ आया और उसने बताया कि उन्हें हिचकियां आईं और वो गिर पड़े। उनकी हेल्थ प्रबलम तो चल ही रही थी लेकिन उनके नौकर ने बताया कि कल उनकी तबीयत ठीक थी, और आज उनका डायलिसिस भी होने वाला था।'
पिछले कुछ समय से थी सेहत संबंधी समस्या
इस साल मई महीने में आशीष की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। वो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों को यह जानकारी दी थी कि उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। स्पॉटबॉय से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'मेरा डायलिसिस अभी भी चल रहा है। मेरी सेहत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। अभी भी शरीर में ढेर सारा पानी जमा हुआ है। मुझे नहीं पता कि मुझे कब तक यहां रहना पड़े। हॉस्पिटल का बिल लगातार बढ़ रहा है।'
पिछले साल हुआ था पैरालिसिस
54 साल के आशीष रॉय को पिछले साल यानी 2019 में पैरालिसिस हुआ था। इसके बाद से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। उनकी दोनों किडनियां भी खराब हो चुकी था। ऐसे में उनके शरीर में पानी भर गया और पैरों में सूजन आ गई थी। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी और उन्होंने सलमान खान से भी मदद की उम्मीद जताई थी। आशीष ने कहा था, 'अब मेरी उम्मीद केवल सलमान खान से है। मैं उनसे या उनके फाउंडेशन Being Human से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा दोस्त सूरज सलमान खान के साथ काम कर चुका है।'
मालूम हो कि आशीष रॉय अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ससुराल सिमर का, जीनी और जूजू, तू मेरे अगल बगल है व बा बहू और बेबी जैसे शोज में काम किया था।
(यह खबर अभी अपडेट हो रही है)
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।