अक्सर हम टीवी सीरियल्स में बड़े बड़े बिजनेस टाकून और एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट पर बैठे टीवी सितारों को देखते हैं। क्या आप जानते हैं इन रोल्स को करने कई सितारे अपने सपने पूरे करने की चाहत में पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर टीवी इंडस्ट्री में चले आते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो पढ़ाई-लिखाई में अच्छा नहीं होता है, वो एक्टर बन जाता है। लेकिन टीवी इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई कलाकार हैं जिनके पास ना सिर्फ बड़ी-बड़ी डिग्री है बल्कि वो कॉलेज के दिनों में अपनी क्लास में अव्वल भी आते थे। जानिए इन सितारों के नाम।
सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में रमन भल्ला का किरदार अदा कर चुके कलाकार करण पटेल ने द लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है।
राम कपूर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। राम कपूर को सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते है’ से खासी लोकप्रियता मिली थी। इस सीरियल में वो साक्षी तंवर के साथ नजर आए थे। राम ने लॉस एंजेलिस से एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
रिद्धिमा पंडित ने सीरियल ‘बहू हमारी रंजनीकांत’ से सुर्खियां बटोरी थी। रिद्धिमा ने इवेंट मैनेटमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
टीवी और फिल्म एक्टर समीर सोनी ने एमबीए किया है। मॉडलिंग और एक्टिंग में आने से पहले समीर ने जॉब किया करते थे।
‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में दिख चुकी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशनंश में इंजीनियरिंग किया हुआ है।
सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से लाखों-करोड़ों दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने नेहरू इंस्टीट्यूट से माउंटेनियरिंग का कोर्स किया है। इसी के साथ उन्हें राइफल शूटिंग में कई मेडल्स भी मिले हुए हैं।
सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में लीड रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है।
टीवी के चॉकलेट बॉय करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग की हुई है।
टीवी और फिल्म अभिनेता शरद केलकर ने मार्केटिंग में एमबीए किया है।
टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ तो इन दिनों हर जुबान पर छाया हुआ है। इस शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने होटल मैनेटमेंट में ग्रेजुएशन किया है।
‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू ने निफ्ट दिल्ली से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है।
‘जमाई राजा’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना’ वाली निया शर्मा ने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है।
रवि दुबे के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इन कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है। इसके अलावा उन्होंने जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया हुआ है।
-टीवी और फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग का क्रेज मनमाने वाले एक्टर रोनित रॉय ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई है।
एमएक्स प्लेयर की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ में त्रिधा चौधरी अहम रोल अदा किया था। त्रिधा ने माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है।
करण सिंह ग्रोवर ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। करण को ‘दिल मिल गए’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में अहम रोल अदा किया था।
सुरभि ज्योति ने इंग्लिश में मास्टर्स किया हुआ है।
जीटीवी के मशहूर शो ‘जोधा अकबर’ में जोधा का रोल अदा करके परिधि ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी थी। परिधि के पास भी एमबीए की डिग्री है।
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड एक्टर मोहसिन खान ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया हुआ है। साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट की भी पढ़ाई की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।