मुंबई. रणवीर सिंह के बर्थडे पर दीपिका पादुकोण ने शहनाज गिल के पॉपुलर डायलॉग ट्वड्डा कुत्ता टॉमी और साड्डा कुत्ता, कुत्ता पर डांस कर विश किया। इस पर शहनाज गिल ने अपना रिएक्शन दिया है। वहीं,दूसरी तरफ एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने सोनू सूद से मदद मांगी है। जानिए टीवी जगत की बड़ी खबरें
शहनाज गिल ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वीडियो पर रिएक्ट किया है। शहनाज ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'वाओ बर्थडे रणवीर सिंह का और गिफ्ट हमें मिल गया। वाह, क्या सरप्राइज मिला है। मजा आ गया, हैप्पी बर्थडे रणवीर सिंह।' आपको बता दें कि साल 2019 में शहनाज गिल ने बिग बॉस में ये डायलॉग बोला था जिसे बाद में यशराज मुखाटे ने गाने में तब्दील कर दिया था।
शगुफ्ता अली ने सोनू सूद से मांगी मदद
डायबिटीज और आर्थिक तंगी से जूझ रही एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने सोनू सूद से मदद मांगी है। शगुफ्ता अली की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने हाथ आगे बढ़ाया था। शगुफ्ता ने कहा कि सिंटा द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद बेहद कम है। उन्होंने सोनू सूद से मदद मांगने की कोशिश की है, लेकिन पता चला कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद नहीं करते बल्कि केवल सर्विस देते हैं।
छोटी सरदारनी से एक्टर्स की छुट्टी
टीवी सीरियल छोटी सरदारनी के फैंस को झटका लगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शो 20 साल का लीप ले रहा है। ऐसे में 'सहर' केविना टाक, सरबजीत गिल अविनेश रेखी और अनीता राज की छुट्टी होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में 20 साल लीप इस महीने के अंत तक आ जाएगा। वहीं, शो में विभा छिब्बर और शहजादा धाकी की भी एंट्री होगी।
अनबन पर बोलीं मदालसा शर्मा
अनुपमा टीवी सीरियल की सेट पर हो रही अनबन पर मदालसा शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जूम डिजिटल से बातचीत में मदालसा शर्मा ने कहा, 'इसी कारण इन्हें अफवाहें कहते हैं। आप जानते हैं! मुझे पता नहीं ये बातें कहां से लीक हुई। इसका मुझे कोई क्लू नहीं है। लेकिन, जैसे मैंने कहा कि हम सब एक परिवार की तरह है और हर दिन एक जैसा होता है। कोई भी दिन अलग नहीं होता क्योंकि हम मिलकर रोजाना एक जैसी मेहनत करते हैं।'
गहना वशिष्ठ को आया हार्ट अटैक
गंदी बात जैसी बोल्ड वेब सीरीज की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को हार्ट अटैक आया है। गहना की हालत गंभीर बने हुए हैं। साथ ही उनके फेफड़ों ने काम करना भी बंद कर दिया है।
गहना को फिलहाल सीपीएम (कार्डियोप्लमोनरी बायपास तकनीक) मशीन पर रखा गया है। इस मशीन के जरिए दिल और फेफड़ों को सपोर्ट मिलता है। गहना वशिष्ठ को पॉर्न वीडियो मामले में कोर्ट ने 19 जून को जमानत दी थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।