मुंबई. 18 मई यानी मंगलवार का दिन टीवी जगत के लिए काफी हलचल भरा रहा है। श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। आइए एक नजर डालते हैं टीवी जगत से जुड़ीं दिन भर की खबरों पर।
श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। अब बेटे की कस्टडी के मामले में जल्द सुनवाई होगी।
अभिनव ने पोस्ट में लिखा ‘मैं माननीय हाई कोर्ट का आभारी हूं। हाई कोर्ट ने मुझे 11.05.2021 को सुनवाई का मौका दिया। मैं प्रतीक्षा कर रहा था कोर्ट के ऑर्डर को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होने के लिए। हाई कोर्ट को मेरी वकील ने बताया कि श्वेता साउथ अफ्रीका जा चुकी है।’
तारक मेहता में होगी नई एंट्री
पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नए किरदार की एंट्री हुई है। शो में स्प्लिट्सविला फेम एक्ट्रेस आराधना शर्मा की एंट्री होने जा रही है। आराधना शर्मा डिटेक्टिव के किरदार में नजर आने वाली हैं।
आराधना शर्मा शो में गुंडों के एक गैंग के लिए काम कर रही हैं। आराधाना ने कुछ वक्त पहले ही सीरियल की शूटिंग शुरू की है। कोरोना महामारी और महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण शो की शूटिंग गुजरात में चल रही है।
कोरोना से उबरे सूरज थापर
टीवी एक्टर सूरज थापर ने कोरोना को मात दे दी है। सूरज टीवी सीरियल शौर्य एक अनोखी कहानी की शूटिंग गोवा में कर रहे थे। तेज बुखार के बाद वह मुंबई लौट आए, जहां उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सूरज के दोस्त नवीन सैनी ने कहा कि, 'हां सूरज डिसचार्ज हो गया है। वह कल घर वापस लौट आए हैं। उन्हें सास लेने में तकलीफ हो रही थी। अब वह सही है उनका बुखार उतर गया।
रुबीना दिलैक ने शेयर किया वीडियो
बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अपनी रिकवरी की बात बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगती हैं।
रुबीना के वीडियो में दिखाया है कि उनकी मम्मी और बहन ज्योतिका मिलकर उन्हें खाना-पीना और दवाइयां दे रहे हैं। इस दौरान वह भावुक होकर कहती हैं कि उन्हें अच्छी फैमिली और पति मिले, जो उनका खूब ख्याल रखते हैं।
केबीसी 13 में आज का सवाल
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के आज का रजिस्ट्रेशन से जुड़ा सवाल है
सवाल: इनमें से किस पोजिशन में सुकुमार सेन पहले और सुशील चंद्रा को हाल ही में नियुक्त किया गया है।
a. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
b. भारत के मुख्य न्यायाधीश
c. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
d. भारत के ऑटर्नी जनरल
इस सवाल का सही जवाब है a भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त। इच्छुक कंटेस्टेंट 19 मई रात नौ बजे तक सही जवाब दे सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।