टीवी शो 'नामकरण' में नजर आ चुकीं अनाया सोनी की हालत काफी खराब है। पिछले कुछ दिनों में उनका स्वास्थ्य तेजी से खराब हो रहा है और उनके पास अपनी देखभाल करने के लिए कोई सेविंग नहीं बची है। टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी ने बताया, 'मैं 2015 से एक किडनी पर रह रही हूं। मेरी दोनों किडनी 6 साल पहले फेल हो गई थी और मेरे पिता ने मुझे एक किडनी डोनेट की थी। अचानक, दान की गई किडनी खराब हो गई है और मुझे नए सिरे से किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।'
जब अभिनेत्री अनाया सोनी 'नामकरण' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शो कर रही थीं तो उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ा। जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। अनाया सोनी अब तक 'अदालत', 'इश्क में मरजावां' और 'टेक इट इजी' (2015) और 'है अपना दिल तो आवारा' (2016) जैसी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
फिलहाल अनाया सोनी एक तेलुगु शो 'रुद्रमा देवी' में काम कर रही हैं। उनको जो भी काम मिल रहा है वो करती जा रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कोई ऑप्शन नहीं है।
बिजनेस हुआ बंद
अनाया सोनी बताती हैं कि उनकी परेशानी इस बात से और बढ़ जाती है कि उनके पास शायद ही कोई बचत बची हो। टीवी अभिनेत्री ने बताया, 'मेरी मां का कपड़ों का व्यवसाय था। मेरा भाई अच्छा कर रहा था। उसके कपड़े और मशीनें कुछ समय पहले जल गईं, जब मेरे घर में आग लगी थी। सब कुछ खत्म हो गया। हमें आजकल खाना पीने के लिए भी परेशान हैं।'
अनाया सोनी के लिए हो रही डोनर की तलाश
एक्ट्रेस अनाया सोनी इस समय मुंबई के होली स्पिरिट अस्पताल में गंभीर लड़ाई लड़ रही है।'वे मुझे मेरे क्रिएटिनिन को कम करने के लिए दवाएं दे रहे हैं, जो कि मेरे भर्ती होने पर 9 से ज्यादा थी। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। डायलिसिस अभी शुरू नहीं हुआ है, इसमें कुछ समय लगेगा। हम एक डोनर की भी तलाश कर रहे हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।