12वीं में 86.4% आने से दुखी Chandragupta Maurya का एक्टर, बोले- शूटिंग के कारण नहीं हो पाती पढ़ाई...

Kartikey Malviya 12th CBSE board results 86.4 % Marks: टीवी एक्टर ने बताया- मैंने 86.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। मुझे लगता है कि मैं 95 प्रतिशत अंक हासिल कर लेता, क्योंकि इस साल काफी पढ़ाई की थी...

TV Show Radhkrishn| Radhkrishn actor Kartikey Malviya| Kartikey Malviya 86.4 % Marks in 12th CBSE| Kartikey Malviya 12th board results| टीवी एक्टर का 12वीं सीबीएसई रिजल्ट|
कार्तिकेय मालवीय। 
मुख्य बातें
  • टीवी सीरियल राधाकृष्ण के अभिनेता कार्तिकेय मालवीय अपने रिजल्ट से नाखुश हैं।
  • टीवी एक्टर ने बताया- मैंने 86.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
  • कार्तिकेय मालवीय रिजल्ट को ध्यान में रखकर ऑफलाइन परीक्षा देने का मन बना रहे हैं।

सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे आ चुके हैं और कुछ स्टूडेंट जश्न मना रहे हैं। टीवी स्टार अशनूर कौर जहां अपने रिजल्ट से बेहद खुश हैं तो वहीं टीवी सीरियल राधाकृष्ण के अभिनेता कार्तिकेय मालवीय अपने रिजल्ट से नाखुश हैं। कार्तिकेय मालवीय ने बताया, 'मैंने 86.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। यह रिजल्ट हमारे 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के अंकों पर आधारित था। अगर यह सब एक साथ नहीं होता तो मुझे लगता है कि मैं 95 प्रतिशत अंक हासिल कर लेता। लेकिन जब 10वीं और 11वीं कक्षा के अंकों को ध्यान में रखा गया तो मेरा प्रतिशत कम हो गया। 

कार्तिकेय मालवीय बताते हैं कि मैं उस दौरान चंद्रगुप्त मौर्य शो की शूटिंग कर रहा था और मैंने वास्तव में अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसलिए 10वीं और 11वीं में नंबर कम रहे। लेकिन इस साल, मैंने अपनी पढ़ाई पर बहुत ध्यान दिया, क्योंकि मुझे पता था कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट मेरी फ्यूचर प्लानिंग को तय करेंगे। इसलिए मैं अपने रिजल्ट से निराश हूं।

आपको बताते चलें जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, उनके पास कुछ समय में ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प है और कार्तिकेय इस पर विचार कर रहे हैं। टीवी एक्टर कार्तिकेय बताते हैं, 'मैं इसके बारे में सोच रहा हूं, देखते हैं। मेरे पिताजी हमेशा कहते हैं कि मुझे तू बस पास हो जा। लेकिन मेरी मां कहती हैं कि मुझे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। इस साल मैंने अपने बोर्ड एग्जाम की काफी तैयारी की। मैं ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प ले सकता हूं। 


कार्तिकेय विदेश में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। टीवी एक्टर भारत और विदेशों में पढ़ाई के अपने विकल्पों के बारे में सोच विचार कर रहे हैं। उनको इंट्रेंस परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना पड़ सकता है। वो जल्द ही आगे क्या करना चाहते हैं, इसका फैसला करेंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर