छोटे परदे के कई हिट टीवी शोज की लॉकडाउन में फिर से वापसी हुई है। इनमें रामायण, महाभारत, श्रीकृष्णा जैसे कई धार्मिक धारावाहिक शामिल हैं। टीवी शोज के रीटेलिकास्ट होने पर रामायण को खूब प्यार मिला। वैसे रामानंद सागर की रामायण के बाद आनंद सागर भी साल 2008 में रामायण लेकर आए। गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी स्टारर रामायण को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। हालांकि विक्रम मस्ताल की हनुमान बनने की जर्नी काफी इंट्रेस्टिंग थी।
ऐसे मिला था हनुमान का रोल
टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को पता चला था कि आनंद सागर के ऑफिस रामायण के ऑडीशन चल रहे हैं। विक्रम ने भी तब टीवी शो के लिए ऑडीशन देने का मन बनाया और वो मेघनाद के रोल के लिए आगे आए। हालांकि कास्टिंग डायरेक्टर ने उनको जल्दी-जल्दी में एक स्क्रिप्ट चुनने को कहा तो उनके हाथ में हनुमान के डायलॉग आ गए। उनका ऑडीशन मेकर्स को पसंद आया और वो सिलेक्ट हो गए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।