'रसोड़े में कौन था..' वायरल [VIDEO] बनाने वाले कलाकार का एक और मजेदार गाना, इस बार शहनाज गिल पर बनाया म्यूजिक

Rasode me kaun tha fame Yashraj Mukhate New VIDEO: 'रसोड़े में कौन था' वायरल वीडियो बनाने वाले यशराज मुक्ते का एक नया वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Yashraj Mukte New Video
यशराज मुक्ते का नया वीडियो 
मुख्य बातें
  • शहनाज गिल पर यशराज मुक्ते ने बनाया नया वीडियो
  • साथ निभाना साथिया के सीन पर बनाया वीडियो हुआ था वायरल
  • हर तरफ ट्रेंड कर रहा था यही सवाल- 'रसोड़े में कौन था?'

मुंबई: कलाकार यशराज मुक्ते का 'रसोड़े में कौन था’ रैप कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था, यह वीडियो कुछ महीने पहले वायरल हुआ था। कलाकार ने अब बिग बॉस 13 की प्रतियोगी रहीं शहनाज गिल पर एक म्यूजिक वीडियो कंपोज किया है। वीडियो में शहनाज़ अपनी भावनाओं के बारे में बात करती नजर आ रही हैं और कहती हैं- 'थोड्डा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता? क्या करूं मैं मर जाऊं? मेरी कोई फीलिंग नहीं है।'

यशराज ने इसे वीडियो को एक मजेदार रैप में ढोल बीट्स के बैंकग्राउंड म्यूजिक के साथ तैयार किया है और खुद भांगड़ा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस दिलचस्प म्यूजिक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'टॉमी, दुख, डर, आंसू, भावनाएं। शहनाज गिल पंजाबी को किसी भी भाषा में बोल सकती हैं। उनकी बातों पर भांगड़ा कर सकते हैं।'

यहां देखें यशराज मुक्ते का नया दिलचस्प वीडियो।

शहनाज़ ने वीडियो पर टिप्पणी के साथ प्रतिक्रिया भी दी और लिखा 'बुराहाहा...।' वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का ढोल बजाते हुए एक सीन भी शामिल किया गया है। रैप निश्चित रूप से बिग बॉस फैंस को BB-13 दिनों में वापस ले जाएगा। यह काफी आकर्षक और मनोरंजक वीडियो है।

'साथ निभाना साथिया' के सीन पर बनाई धुन:

संगीतकार यशराज ‘रसोड में कौन था’ वीडियो के बाद तेजी से चर्चा में आए थे। साथ निभाना साथिया के किरदार कोकिलाबेन को लेकर यह वीडियो बनाया गया थ जो खूब वायरल हुआ था। कई फिल्मी और मनोरंजन जगत की हस्तियों ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तारीफ की थी। वीडियो इतना मशहूर हुआ कि निर्माताओं ने इसके बाद शो का दूसरा सीजन शुरू करने का फैसला कर लिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर