ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कुछ टाइम पहले कई लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। टीवी एक्टर सचिन त्यागी, स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार सहित शो की टीम के 7 सदस्यों का COVID 19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था। इसी के तुरंत बाद अभिनेताओं को शूटिंग से ब्रेक देकर और घर में क्वारंटाइन कर दिया था। अब ताजा अपडेट के अनुसार, सचिन त्यागी, स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार का स्वास्थ्य बेहतर है। इतना ही नहीं तीनों अभिनेताओं का कोरोना वायरस टेस्ट भी निगेटिव आया है। अब हाल ही में समीर ओंकार जो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में समर्थ गोयनका की भूमिका निभाते हैं उन्होंने इस घातक वायरस से बारे में बात की है। समीर ओंकार इससे उबरकर बहुत खुश है।
समीर ओंकार ने बताया कि उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए सलाह दी गई थी। उन्होंने सभी प्रोटोकॉल और आवश्यक डाइट का पालन किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे दूसरे कोरोना टेस्ट ने उन्हें चिंतित कर दिया था। समीर ने बताया, 'मैं ईश्वर और मेरे सभी फैन्स को उनके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं, जिनकी वजह से मुझे बिना किसी नुकसान के यह सुपर स्पीडी रिकवरी मिली।'
'दूसरी बार कोरोना टेस्ट के परिणाम का इंतजार करते वक्त ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। मैंने कई लोगों से सुना था कि यह 2 या 3 सप्ताह के बाद भी फिर से पॉजिटिव हो सकता है। इसलिए, मैं बस प्रार्थना कर रहा था कि यह निगेटिव होना चाहिए। मैंने एक आवश्यक डाइट का पालन किया था इसमें जूस, नारियल पानी, सलाद और फल ज्यादा से ज्यादा थे। साथ ही मल्टीविटामिन्स भी और लगभग हर दिन मुझे अपने को-स्टार्स, क्रू मेंबर्स से फोन आ रहे थे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।