CID सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम आज 70 साल के हो गए हैं। शिवाजी साटम पिछले 22 साल से सीआईडी सीरियल में काम कर रहे हैं। ये शो साल 1998 में शुरुआत हुआ था। आज ये टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाला शो है।
CID सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम आज 70 साल के हो गए हैं। शिवाजी साटम पिछले 22 साल से सीआईडी सीरियल में काम कर रहे हैं। ये शो साल 1998 में शुरुआत हुआ था। आज ये टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाला शो है।
शिवाजी साटम टीवी सीरियल के अलावा बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं। शिवाजी साटम एक्टिंग फील्ड में आने से पहले सेंट्रल बैंक में बतौर कैशियर की नौकरी कर चुके हैं। उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 2004 में CID 11 मिनट का पूरा एपिसोड सिंगल शॉट में बिना किसी कट के शूट किया गया था।
शिवाजी साटम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई विजय मेहता की फिल्म पेस्टनजी से की थी। उन्होंने संजय दत्त की फिल्म वास्तव में उनके पिता का किरदार निभाया था। शिवाजी CID की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे।
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक CID की शूटिंग के दौरान शिवाजी साटम एक जानलेवा एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवाजी साटम भारत और तिब्बत की सीमा के पास शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वह बर्फ में दबने वाले थे। हालांकि, सीरियल के क्रू ने उन्हें बचाया था।
साल 2017 में अफवाह उड़ी थी कि सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने इस तरह की किसी भी खबरों को सिरे से खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि ऐसी खबरें उन्हें डिस्टर्ब करती है।
शिवाजी साटम की फैमिली की बात करें तो उनके बेटे का नाम अभिजीत साटम है। अभीजीत एक्टर के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। अभिजीत ने मराठी एक्ट्रेस मधुरा वेलणकर से शादी की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।