रणवीर सिंह के साथ टी-डेट पर गईं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की खुशखबरी

Urfi Javed tea DATE with Ranveer Singh: अब हाल ही में उर्फी जावेद, रणवीर सिंह के साथ टी-डेट पर पहुंचीं। जी हां, उर्फी वे खुद इस बात की जानकारी दी कि वो रणवीर सिंह के साथ टी डेट पर गईं...

Urfi Javed and Ranveer Singh goes on tea DATE-
उर्फी जावेद और रणवीर सिंह। 

Urfi Javed tea DATE: टीवी अदाकारा ऊर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशनसेंस की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। टीवी एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद अच्छी तरह से जानती हैं कि वह लोगों का अटेंशन कैसे पा सकती हैं। इसीलिए आए दिन अदाकारा ऐसे अवतार में नजर आती हैं जिससे नजरें हटा पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। अब हाल ही में उर्फी जावेद, रणवीर सिंह के साथ टी-डेट पर पहुंचीं। जी हां, उर्फी वे खुद इस बात की जानकारी दी कि वो रणवीर सिंह के साथ टी डेट पर गईं। दरअसल हाल ही में कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर आए रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ की थी। उन्होंने उर्फी को फैशन आइकॉन बताया था। इसी के बाद से उर्फी ने रणवीर के साथ चाय डेट पर जाने का फैसला किया। वीडियो में जानें क्या है इस टी-डेट का पूरा माजरा....

पढ़ें- जन्नत जुबैर को घर आते ही मिले लग्जरी गिफ्ट्स, खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग खत्म कर इंडिया लौटीं

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर