MD Desi Rockstar and Geetanjali Mishra New Song Dunali: जाने माने हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार (MD Desi Rockstar) का गाना 'जय बाबा की' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। 10 दिन पहले रिलीज हुए गाने Jai Baba Ki को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वह अपने अपकमिंग सॉन्ग दुनाली को लेकर चर्चा में हैं। गाना दुनाली जल्द रिलीज होगा जिसमें एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा भी नजर आएंगी।
अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर एमडी देसी रॉकस्टार ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया, 'हाल ही में मेरा गाना 'जय बाबा की' रिलीज हुआ है! काफी प्यार मिल रहा है लोगों का और बहुत ही जल्दी हमारा एक नया गाना दुनाली आने वाला है सेलेब कॉनेक्स (Celeb Connex) के साथ। इस गाने को मेरे साथ एके जट्टी ने गाया है। गाने में चर्चित अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने भी काम किया है। अभी तक आप सभी ने गीतांजलि जी को अलग-अलग तरह की नकारात्मक सकारात्मक भूमिकाओं में देखा है लेकिन इस गाने में वे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगी।'
कोरोना काल ने कला निभारने का मौका दिया
कोरोना काल पर बात करते हुए एमडी देसी रॉकस्टार ने कहा, यह कहा जा सकता है कि बहुत सारे कलाकारों के लिए कोरोना काल काफी मुश्किल रहा लेकिन बहुत लोगों को मौका मिला अपनी कला को और निखारने का जिसकी वजह से आने वाले भविष्य में जो सही में कलाकार है और बेहतर कर पाएगा।'
फैंस का प्यार ही सब कुछ है
यह पूछे जाने पर एक कलाकार के लिए उसके फैंस कितना मायने रखते हैं, वह कहते हैं- 'कलाकार बनने तक का सफर हर व्यक्ति को संघर्ष करके अपने दम पर ही तय करना पड़ता है लेकिन एक कलाकार के तौर पर स्थापित होने के बाद जिम्मेदारियों और बढ़ जाती हैं। जिसके चलते आपको अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना है, उनके विश्वास को बनाए रखना है और उनके प्यार के काबिल बने रहना है। इसलिए मैं कहूंगा एक कलाकार के लिए फैंस की बहुत ज्यादा अहमियत है और रही बात प्रशंसा की, तो एक कलाकार असलियत में प्रशंसा और तालियों का ही तो भूखा है।'
आज बॉलीवुड को टक्कर दे रहे हरियाणवी गाने
एमडी का कहना है, 'आज हरियाणवी गाने भी अच्छी खासी पॉपुलरटी पा रहे हैं। कारण बहुत ही साधारण सा है, जैसे कि मेरे भी गाने या और भी साथी कलाकारों के गाने हमारे आस-पास हो रही घटनाओं को लेकर, हमारे घरों में होती बातों को लेकर, दोस्तों के बीच में होती बातों को लेकर जो कुछ मन मस्तिष्क में चलता है। बस लगभग वैसा ही कुछ हम लोग गाने के जरिये बता देते हैं, शायद यही कारण है आजकल हरियाणवी गाने अच्छे खासे पॉपुलर हो रहे हैं।'