Sapna Chaudhary Song: गणतंत्र दिवस पर वायरल हुआ सपना चौधरी का गाना 'बलिदान', देशभक्ति का भाव जगाता वीडियो

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का बलिदान गाना वायरल हो रहा है जिसके बोल हैं मेहंदी वाली रात। यह गाना एक सेना के जवान के बलिदान को दिखाता है।

Sapna Choudhary Song Balidaan
Sapna Choudhary Song Balidaan 

BALIDAAN Sapna Chaudhary 26 January Special Songs Haryanvi Deshbhakti Song: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और तभी से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भी आजादी के पर्व की तरह ही है। इस अवसर पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का बलिदान गाना वायरल हो रहा है जिसके बोल हैं मेहंदी वाली रात। यह गाना एक सेना के जवान के बलिदान को दिखाता है। गाने को सपना चौधरी और विशाल शर्मा पर फ‍िल्‍माया गया है जबकि इसे राज मावर ने आवाज दी है।

इस गाने के बोल कुलदीप जांगडा के हैं जबकि म्‍यूजिक व्रज बंधु का है। 26 जनवरी के मौके पर ये गाना यूट्यूब पर टॉप सर्च में आ रहा है। इस गाने को अब तक 88 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। इस गाने का वीडियो देखने वाले लोग भावुक हो रहे हैं और कमेंट में सपना चौधरी की प्रशंसा कर रहे हैं। 

अगली खबर