गजेंद्र फोगाट का नया गाना सेक्टर आली कोठी रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। दरअसल इस गाने की ज्यादातर शूटिंग हरियाणा के सिडनी में दुनिया के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के गांव बावरेल में हुई है। गाने में गजेंद्र फोगाट ऑस्ट्रेलिया के अपने सेक्टर वाले घर को छोड़ अपने गांव वाली हवेली को याद कर रहे हैं। दरअसल एक दिन उन्हें एक पार्सल में हरियाणवी कुर्ता पजामा मिलता है जिसके बाद विदेश में काम कर रहे गजेंद्र को अपने गांव के पुराने दिन और पुरानी बातें याद आ रही हैं। जिसमें वह अपने भाई के साथ जानवरों का चारा काट रहे होते हैं, कभी अपनी मां के साथ हाथ वाली चक्की चला रहे होते हैं तो कभी अपनी दादी से बचने के लिए भैंस के तबेले में छुप जाते हैं। गजेंद्र फोगाट का यह गाना आपको भी अपने बचपन के दिनों में ले जाएगा। यह गाना खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें नॉस्टैल्जिया है यानी कि जब आप अपने गांव को छोड़कर किसी बड़े शहर में रहने लगते हैं और खुद को अकेला महसूस करते हैं तब यह गाना आपको काफी राहत देता है। इस गाने को लिखा है, गाया है और डायरेक्ट किया है खुद गजेंद्र फोगाट ने वहीं म्यूजिक वी राज बंधु ने दिया है।