Gulzaar Chhaniwala - Yamraaj : गुलजार छानीवाला का यमराज गाना ज‍िसे 10 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने देखा

हरियाणवी
Updated Jul 01, 2020 | 14:06 IST

Gulzaar Chhaniwala - Yamraaj: गुलजार छानीवाला का यमराज का गाना जून 2019 में र‍िलीज हुआ था। इसमें वह अपराध‍ियों को सबक स‍िखाते नजर आ रहे हैं।

हर‍ियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला को कौन नहीं जानता होगा सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर गुलज़ार के लाखों फैन हैं जो उनके गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।गुलजार छानीवाला हरियाणा और देशभर के उन युवाओं में खासा फेमस हैं जो हरियाणवी गाने पसंद करते हैं। 2019 में आया उनका गाना यमराज अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने में दिखाया गया है कि कैसे जबरदस्ती ज़मीन कब्जाने वाले गुंडों को वो सबक सिखाते हैं। काले पठानी सूट में काला टीका गुलजार इस गाने में जबरदस्त लग रहे हैं। इस गाने के बोल और संगीत, दोनों गुलजार छानीवाला के ही हैं। 

अगली खबर