दादा और पोते के प्यार को हरियाणवी सिंगर गुलजार चन्नीवाला ने बेहद खूबसूरती से अपने नए गाने में दिखाया है। गुलजार का ये गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने को गाने के साथ ही इसके बोल भी गुलजार चन्नीवाला ने लिखे हैं और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। गाने के वीडियो के डायरेक्टर भी वो ही हैं जिसमें दिखाया गया है कि बड़ा आदमी बनने के बाद जब एक पोता गांव में वापस आता है तो कैसे उसे अपने दादा के प्यार की याद आती है और वह जगह-जगह पर पुराने समय को देखता है कि कैसे उसके दादा उसे दुलार करते थे। गाने के बोल दिल को छूने वाले हैं - मुड़ के मुड़ के ये आजा दादा, पोता ये तेरा खड़या रो रेया। गाने के अंत में सूर्य कवि पंडित लखमी चंद और स्व. श्री रघुवीर प्रसाद जी कौशिक को श्रद्धांजलि भी दी गई है।