भारतीय पूजा पद्धति में भांग भगवान शंकर को चढ़ाया जाता है। इस वजह से उनके भक्तों का मानना है की भांग भोले का प्रशाद है इसलिए वह इसे ग्रहण कर रहे हैं। हम भगवान शंकर के कई और रूप हैं एक रूप ऐसा भी है जिनमें वो औघड़दानी हैं इस रूप का अपना एक अलग महत्व है। इस रूप में भगवान शिव सभी मोह माया से मुक्त कैलाश पर अघोर तप करते हैं जहां माना जाता है की वह चिता की भस्म लपेटते हैं भांग और धतूरे जैसे नशीले बूटियों का सेवन करते हैं। भगवान शिव के इस रूप को भी समाज का एक हिस्सा बहुत शिद्दत से पूजता है और वह उनकी पूजा इसी पद्धति से करता है जिसमें भस्म भांग धतूरा इत्यादि प्रयोग हो। इस गाने में भी मोहित शर्मा कुछ भोले भक्तों के साथ बैठ कर यहीसब करते नजर आ रहे हैं। बहरहाल यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और अगर आपने भी अभी तक इसे नहीं देखा तो यहां देख सकते हैं।