हरियाणवी गानों को सुनने वाले लोग बढ़ते जा रहे हैं। और ये गाने भी बहुत अच्छे आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही कमाल किया है सोमवीर कोठुरवाल और रुचिका जांगिड़ के गाने 'बाजनी पाजेब' ने। गाने में देखा जा सकता है कि कपिल कोठुरवाल चुपके से अपने साथियों के साथ महिलाओं का नाच गाना देख रहे होते हैं, जिनमें पारुल खत्री अपने ठुमके से अपने पिया को बाजनी पाजेब दिलाने की मांग करती हैं।
इनके नाच गाने को देखकर कपिल कोठुरवाल सपना देखने लगते हैं जिसमें वह अपनी पत्नी पारुल खत्री के साथ जोरदार ठुमके लगा रहे होते हैं और उनसे सपने में प्यारे-प्यारे वादे करते हैं। वह अपने ख्यालों में इतना खो जाते हैं कि वह लड़कियों द्वारा पकड़े जाते हैं। फिर वह अपनी लुगाई के पास आकर उनके साथ नाचने लगते हैं। इस गाने को गुलशन बाबा ने लिखा है और अरविंद जांगिड़ ने म्यूजिक दिया है।