Acupressure Points for Gas: गैस की समस्या से हैं परेशान? इन अंगों पर मसाज करने से मिलेगा आराम

Acupressure Points for Gas: खराब खान-पान और कमजोर पाचन शक्ति की वजह से कई बार गैस और पेट फूलने की समस्या हो जाती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए शरीर के कुछ ऐसे अंग होते हैं, जिन पर मालिश करके इस समस्या से राहत पाई जा सकती है। 

Acupressure Points for Gas
Acupressure Points 
मुख्य बातें
  • गैस से छुटकारा पाने के लिए घुटने के नीच करें मालिश
  • नाभि के ऊपर मालिश करने से भी मिलेगा लाभ
  • पेट फूलने की समस्या में टखने के ऊपर करें मसाज

Acupressure Points for Gas: कई बार खान-पान के प्रभाव से पेट में भारीपन या गैस हो सकती है। एससे पेट फूलने की समस्या बन जाती है, जो काफी परेशान करती है। जिनकी पाचन शक्ति कमजोर होती है। उन लोगों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में इससे आपकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। इस स्थिति में गैस की समस्या को दूर करने के लिए शरीर के कुछ ऐसे पॉइंट्स होते हैं, जिन्हें दबाकर गैस की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस टैक्नीक को एक्यूप्रेशर कहा जाता है, जो मुख्य रूप से चाइनीज टैक्नीक है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और गैस व पेट फूलने की समस्या से राहत मिलती है। तो चलिए जानते हैं शरीर के उन पॉइंट्स के बारे  में-

गैस से राहत के लिए शरीर के इन अंगों की करें मसाज

​​ST36​

इसे जुसानलि भी कहा जाता है। यह प्वाइंट घुटने से 3 इंच नीच स्थित होता है। इस पॉइंट पर प्रेशर डालने के लिए दो अंगुलियों को जुसानली पॉइंट पर रखें और हल्के से दबाव के साथ उंगलियों को गोलाकार गति में घुमाइये। 2-3 मिनट तक ऐसे ही मालिश करते रहे फिर दूसरे पैर भी इसी क्रिया को दोहराएं, लाभ मिलेगा। 

Also Read: लूज मोशन से हैं परेशान? तो तुरंत चावल से बनाएं ये रेसिपी, मजबूत बनेगा पाचन तंत्र और दूर होगी समस्या

​​SP6​

यह पॉइंट टखने की हड्डी से लगभग 3 इंच ऊपर होता है। इस अंग को प्रेस करने के लिए एक से दो अंगुलियों को सैनिनजियाओ पॉइंट पर रखें। फिर हल्के से दबाव के साथ उंगलियों को गोलाकर आकृति में घुमाएं। इसी तरह से 2-3 मिनट तक मालिश करते रहें, फिर इसी तरह से दूसरे पैर पर भी मालिश करें। आप देखेंगे की आपकी गैस की समस्या दूर हो रही है।

Also Read: Causes of Back Pain कमर दर्द से हैं परेशान, तो आजमाएं ये उपाय, चुटकियों में मिलेगा आराम

​​CV12​

ये पॉइंट शरीर में नाभि के चार इंच ऊपर की ओर स्थित होता है। इस पॉइंट पर प्रेस करने के लिए दो से तीन अंगुलियों को झोंगवान बिंदु यानी नाभि के ऊपर रखें। फिर उंगलियों की सहायता से गोलाकार गति में हल्का दबाव डालते हुए मालिस करें। फिर 2-3 मिनट तक मसाज करें। ध्यान रखें कि दबाव ज्यादा जोर से नहीं होना चाहिए। इसके बाद निश्चित रूप से आप गैस से आराम महसूस करेंगे। 

( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगली खबर