यदि आप डायबिटीज रोगी हैं तो आपके लिए खानपान को लेकर विशेष सर्तकता बरतना जरूरी होता है। डायबिटीज में भूख भी खूब लगती है ऐसे में आपकी डाइट ऐसी होने चाहिए तो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखे। इसके लिए बेसन की रोटी से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता। यही नहीं जिन्हें ब्लड प्रेशर, शारीरिक कमजोरी हो या वेट लॉस करना चाहते हैं उनके लिए बेसन की रोटिया बेहतर डाइट ऑप्शन होती हैं।
क्योंकि बेसन में प्रोटीन अधिक होता है इसलिए ये लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला होता है। यही कारण है कि ये वेट लॉस के साथ डायबिटीज में फायदेमंद साबित होता है। इतना ही नहीं जिन्हें मसल्स बनाने का शौक है उन्हें भी बेसन की रोटियां जरूर खानी चाहिए। ये ग्लूकोज लेवल को संतुलित रखता है। तो आइए जानें की बेसन की रोटी खाने के और क्या फायदे हैं।
जानें, बेसन की रोटी खाने के बेशुमार फायदे
गेहूं के आटे में ग्लेटेन होता है और ये कई समस्याओं को पैदा करता है, इसलिए बेसन की रोटियों को प्राथमिकता दें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।