अमचूर पाउडर भोजन का स्वाद तो बढ़ाता है, लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है। अमचूर पाउडर को कच्चे आम को धूप में सुखाकर और फिर उसे पीसकर तैयार किया जाता है। यह रेडीमेड भी मिलता है। लेकिन आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। वहीं इस पाउडर को सेहत के लिए भी अच्छा बताया जाता है। हालांकि ध्यान दें कि ये कोई दवा नहीं है और इसे शुरुआत के हल्के लक्षणों के घरेलू उपचार के तौर पर ही लें।
कैसे अमचूर आपकी सेहत सुधारता है, आइए जानते हैं -
अमचूर की खटास में कई नुकसान भी छिपे हैं
अमचूर के अनेक फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं।
खाने की हर चीज की ही तरह अमचूर भी आपके लिए फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों है। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी रखकर ही इसका सेवन करना चाहिए ताकि आपकी सेहत खटाई में न पड़े।