Lychee for Weight Loss: वजन घटाने के दौरान लीची खाना चाहिए या नहीं? यहां दूर कीजिए कंफ्यूजन

Lychee for Weight Loss: गर्मियों के मौसम में लीची का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लीची के सेवन से वजन कम करने से लेकर कैंसर तक के खतरे को कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए भी लीची बहुत फायदेमंद होती है।

Lychee for Weight Loss
Lychee benefits for Weight Loss 
मुख्य बातें
  • फाइबर से भरपूर लीची के सेवन से वजन करे कम
  • कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकने में कारगर लीची
  • विटामिन सी भरपूर लीची त्वचा के लिए है फायदेमंद

Lychee for Weight Loss: गर्मी के मौसम में आम के बाद अगर कोई फल सबसे ज्यादा खाया जाता है, तो वो है लीची। कई पोषक तत्वों से भरपूर लीची सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। लीची के सेवन से बॉडी हाइड्रेट रहती है, साथ ही पाचन शक्ति भी मजबूत होती है। हालांकि, जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, वो असमंजस में रहते हैं कि लीची खाएं या न खाएं। ऐसे में आज हम आपका ये कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं कि वजन घटाने के दौरान लीची का सेवन कर सकते हैं या नहीं, तो चलिए जानते हैं लीची खाने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में-

पढ़ें- सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए करें ये एक्सरसाइज, जल्द दिखेगा असर

वजन कम करने के लिए लीची

वजन कम करे लीची
वजन कम करने के लिए लीची का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, लीची में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो वजन को कम करने में मददगार होते हैं।  वहीं, फैट और कैलोरी बिलकुल नहीं होते हैं, जो वजन को बढ़ने नहीं देते। इसलिए जो लोग वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं, वो बेझिझक लीची का सेवन कर सकते हैं।  

त्वचा के लिए फायदेमंद
लीची त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। दरअसल, लीची विटामिन सी, ई, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होती है, जो चेहरे पर बढ़ती उम्र के असर को कम करने में कारगर होते हैं। लीची के रस को यदि विटामिन ई के कैप्सूल में मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए, तो इससे सनटैन भी दूर होता है।

कैंसर के खतरे को करे कम
लीची में एंटीऑक्सीडेंट और फ्लैवोनॉए़ड्स गुण होते हैं, जो कैंसर के प्रभाव को कम करने में कारगर होते हैं। खासकर ब्रेस्ट कैंसर के सेल्स को लीची के ये गुण बढ़ने नहीं देते। इससे कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

पाचन को करे मजबूत
लीची के सेवन से पाचन शक्ति भी मजबूत होती है। फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और कई मिनरल्स से भरपूर लीची पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में फायदेमंद होती है। इसके अलावा लीची के सेवन से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है क्योंकि लीची में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगली खबर