गर्मियां आते ही दूध और दूध से बने उत्पादों की मांग बढ़ जाती है। मांग और आपूर्ति के बीच का बड़ा अंतर मिलावट खोरों को लाभ पहुंचाने का जरिया बन जाता है। हाल ही में वाराणसी के एक डेयरी प्लांट में छापा मारा गया जिसमें 10 हजार लीटर से ज्यादा नकली दूध बरामद किया है। जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग द्वारा बरामद दूध में डिटर्जेंट, यूरिया और स्टार्च मिलाया गया था।
छापे के दौरान, पता चला कि भारी गर्मी के चलते दूध की कमी के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के अधिकांश डेयरी प्लांट गलत तरीके से दूध बना कर बेचना शुरू कर देते हैं। बता दें कि मिलावटी दूध में डिटर्जेंट, कास्टिक सोडा, ग्लूकोज, सफेद पेंट और रिफाइंड तेल मिलाए जाते हैं। जो शरीर के लिए जानलेवा हैं। यदि आप भी अपने बच्चों को इस नकली दूध से बचाना चाहते हैं तो इसकी पहचान ऐसे कर सकते हैं...
ऐसे पहचाने मिलावटी दूध
यदि आपको अपने परिवार की फिक्र है तो पैकेट वाला दूध खरीदने से बचें। दूध हमेशा पशु फार्म से जा कर ही खरीदें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।