महिलाओं को पीरियड्स (womens Periods) के दौरान पेट में तेज दर्द, ब्लोटिंग की शिकायत, हाथ-पैरों में दर्द और भूख खत्म होने जैसी कई तरह की परेशानियां होती है लेकिन इन लक्षणों के अलावा क्या किसी को इस दौरान खून के आंसू भी (Bloody Tears In Periods) आ सकते हैं आप कहेंगे ऐसा तो नहीं होता है, लेकिन चंडीगढ़ में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ था हालांकि अब वो ठीक है।
पीरियड्स या माहवारी के दौरान आंख से खून के आंसू आने का यह दुनियाभर का दूसरा मामला चंडीगढ़ पीजीआई में तकरीबन 5 साल पहले आया था पीरियड्स के दौरान खून के आंसू आने से संबंधित रिसर्च का यह मामला ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
यह एक बेहद रेयर मेडिकल कंडिशन बताते हैं कि डॉक्टर के मुताबिक महिला जब उनके पास आई थी तो उसे एक बार पहले नाक से खून आने की समस्या आई थी बाद में जब आंखों से भी लाल आंसू आने लगे तो पीजीआई चंडीगढ़ में संपर्क किया।
महिला के कई टेस्ट करने के बाद जांच में पता चला कि यह दुर्लभ परिस्थिति 'ऑक्यूलर विकेरियस मेंस्ट्रुएशन' बताई जा रही है, जिसकी वजह से पीरियड्स में गर्भाशय के अलावा अन्य अंगों से भी खून निकलता है।