एक समय था जब लोग हैजा से कांपते थे। गांव का गांव इस बीमारी की बलि चढ़ जाता था, लेकिन विज्ञान और मेडिकल के तरक्की से इस बीमारी का खौफ कम हो गया है। लेकिन बीमारी कोई भी हो, सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। छोटी-से छोटी बीमारी भी जानलेवा हो सकती है। घर बैठे घरेलू उपचार से कैसे कॉलरा को करें दूर, आइये जानते हैं।