कोविड 19 का नया स्वरूप बढ़ा रहा चिंता, इन 7 और लक्षणों पर नजर रखने की जरूरत

हेल्थ
Updated Dec 24, 2020 | 16:37 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Coronavirus new strain: कोविड-19 के नए स्वरूप के सामने आने के बाद लोगों की चिंता में और बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लोगों को और सावधानी बरतने की आवश्यकता है और इसके लक्षणों को पहचानने की जरूरत है।

Covid-19
कोरोना वायरस का कहर  |  तस्वीर साभार: AP

नई दिल्ली: ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप ने दुनिया की चिंता बढ़ाई है। हालांकि वैक्सीन आ जाने और टीकाकरण की खबरों ने लोगों में बहुत आशा जगाई थी, लेकिन वायरस के एक और प्रकार के सामने आ जाने के बाद भय और चिंता की एक और लहर पैदा हुई है। वैज्ञानिक और चिकित्सा शोधकर्ता वायरस के नए स्ट्रेन के स्रोत को स्थापित करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, हालांकि, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NSH) द्वारा बताए गए कोरोना वायरस के आम लक्षणों के अलावा, 7 अन्य लक्षण इस नए स्वरूप के साथ जुड़े हुए हैं। पिछले हफ्ते ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वायरस के नए प्रकार की चेतावनी दी थी, जो बहुत जल्दी से लंदन और इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में फैल गया। जॉनसन के अनुसार, वायरस की जिस नई म्यूटेंट की पहचान हुई है वह 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक हो सकती है। 

कोविड-19 के तीन सबसे सामान्य लक्षणों जैसे बुखार, सूखी खांसी और गंध और स्वाद का कम होना, के अलावा 7 अन्य लक्षण कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़े हुए हैं। निम्नलिखित संकेत हैं जिन्हें आपको देखना चाहिए:

  • थकान
  • भूख में कमी
  • सरदर्द
  • दस्त
  • मानसिक भ्रम की स्थिति
  • मांसपेशियों में दर्द
  • त्वचा के लाल चकत्ते

ब्रिटेन एवं अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का यह नया प्रकार ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है लेकिन इसके ज्यादा खतरनाक होने के अभी प्रमाण नहीं मिले हैं। ब्रिटेन की सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वलांस का कहना है कि  वायरस का यह नया प्रकार तेजी से फैलता है और कोरोना के अब तक जितने भी प्रकार हैं उनमें यह ज्यादा ताकतवर है। कोरोना का यह नया प्रकार इसलिए और चिंता का कारण है क्योंकि इसके बहुत सारे करीब दो दर्जन म्यूटेशंस हैं। इनमें से कुछ वायरस ऐसे हैं जो कोशिकाओं को संक्रमित करते हैं।  

अगली खबर