नई दिल्ली: घी को लेकर हमेशा से थोड़ा विवाद रहा है कि इससे वजन कम होता है या फिर घटता है। आयुर्वेद की माने तो घी का उचित तरीके से सेवन वजन घटाने में काफी कारगर होता है। लेकिन क्योंकि यह तैलीय खाद्य पदार्थ है लिहाजा लोगों में इसके बारे में यही धारणा है कि इससे वजन बढ़ता है। दरअसल घी दूध का ही एक रुप है। गाय या भैस का दूध एक संपूर्ण आहार माना जाता है। दूध से बनी दही, छाछ, लस्सी ,छेना सभी सेहत के लिए लाभकारी होता है। इसलिए आयुर्वेद यह तर्क देता है कि दूध और उससे बनी घी भी लाभकारी होती है और यह वजन कम करने के साथ शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
आयुर्वेद और जानकारों के मुताबिक देसी घी का सेवन करना फायदेमंद होता है। ये आपके शरीर में अतिरिक्त चर्बी यानी फैट को कम करता है। दरअसल घी में ऐसे तत्व होते है जो शरीर के डाइजेस्टिव सिस्टम को उत्तेजित करता है। जब आपका पाचन तंत्र बेहतर होता है तो आपके शरीर में अतिरिक्त चर्बी तेजी से कम होती है। घी पचने में भले थोड़ा भारी होता है लेकिन यह पाचन तंत्र को बेहतर करता है इसलिए घी वजन घटाने में सहायक होता है। साथ ही घी इम्यून सिस्टम को भी बेहतर बनाता है।
देसी घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड और लिनोलिक एसिड होता है जो शरीर के फैट्स को कम करने में मदद करते हैं और साथ ही ये बेली फैट्स को भी तेजी से बर्न करता है। घी में एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे आपका इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। 1 चम्मच रोज खाली पेट घी खाने से स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों को दूर भी भगाता है। यदि आपको घी का फायदा उठाना हो तो इसे खाली पेट ही खाएं। साथ ही गरम दूध में एक चम्मच घी मिलाकर रात में खाने से कब्ज की शिकायत दूर होती है।
घी से कैसे दूर होता है मोटापा
घी से है और भी लाभ