Diabetes Risk factors: शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा ज्यादा होने से डायबिटीज यानि मधुमेह रोग हो जाता है। ये दो प्रकार के होते हैं। पहला टाइप 1, इसमें व्यक्ति को डायबिटीज रोग अनुवांशिक तौर पर होती है। जबकि टाइप 2 में बहुत अधिक फैट, हाई बीपी, कम सोने , बहुत अधिक नशा करने और लाइफस्टायल में सही चीजों के शामिल न होने से होती है। समय रहते इस पर ध्यान न दिए जाने से ये शरीर के दूसरे अंगों के लिए खतरा बन सकती है। इससे कई घातक रोग हो सकते हैं।
मेडिकल साइंस के अनुसार उच्च रक्त शर्करा का स्तर स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। इसे हाइपरग्लेसेमिया के रूप में जाना जाता है। इसे नियंत्रण में लाने के लिए खाने पीने से लेकर पूरी दिनचर्या में बदलाव करना बेहद जरूरी है।
इन बीमारियों का खतरा