Cervical Pain: इस बिजी लाइफ में हर कोई अपना ध्यान सही से नहीं रख पाता है, जिस वजह से वो अक्सर अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं। लगातार काम करने और आराम न करने की वजह से कभी-कभी सर्वाइकल पेन की समस्या हो जाती है। इस दर्द से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि, कई बार ये उपाय काम कर जाते हैं और कई बार नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके बताने जा रहे हैं ऐसे उपायों के बारे में, जिनसे आप सर्वाइकल पेन से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों या फिर कहें एक्सरसाइज के बारे में, जिनसे आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं-
सीधा बैठकर सिर को करें रिलेक्स
सर्वाइकल पेन को ठीक करने के लिए सबसे पहले सीधा बैठ जाएं। इसके बाद अपने सिर को धीरे- धीरे दाएं (राइट) कंधे की ओर लेकर जाएं और फिर थोड़ी देर इसी पोजिशन में रुक जाएं। इसके बाद सिर को बीच में लेकर आएं। फिर सिर को घुमाते हुए लेफ्ट साइड लेकर जाएं और थोड़ी देर तक रुकें। ऐसा बार -बार 10-15 मिनट तक दोहराएं। ऐसा करने से सर्वाइकल दर्द से आराम मिलेगा।
Also Read : Lakshmi Taru Leave ब्रेस्ट कैंसर में फायदेमंद हैं इस पेड़ के पत्ते, एक्ट्रेस छवि मित्तल ने भी किया था सेवन
सिर को आगे-पीछे करें
दाएं-बाएं घुमाने के बाद सिर को अब आगे-पीछे घुमाएं। सबसे पहले सिर को पीछे की ओर झुकाएं, फिर थोड़ी देर इसी पोजिशन में रुके रहें। इसके बाद सिर को आगे की ओर झुकाएं। आगे की ओर झुकाने के बाद सिर को कुछ देर इसी पोजिशन में रुकें रहे और फिर सिर को कंधे की ओर कुछ देर झुकाकर रखें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
Also Read : Side Fat Reduction Exercise साइड की चर्बी को कम करने के लिए रोज करें ये एक्सरसाइज, हफ्तेभर में दिखेगा असर
सिर को आगे की ओर झुकाकर रखें
सर्वाइकल के दर्द से परेशान हैं, तो इसके लिए सिर की एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए सिर को पीछे की ओर झुकाएं, लेकिन इस दौरान अपने सिर को हिलने न दें। इसके बाद इसी क्रिया को दाईं ओर से फिर बाईं ओर की तरफ दोहराएं। इन सभी क्रियाओं को करने से सर्वाइकल के दर्द से काफी आराम मिलेगा।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)