Navratri 2018, Health benefits of Garba Dance : नवरात्र के दौरान गरबा खेलने का अलग ही चाव होता है लेकिन ये चाव आपके लिए कई फायदे दे सकता है। गरबा करने की मस्ती को एंजॉय करते हुए भी आप कई और फायदे पा सकते हैं। दरअसल, डांस फॉर्म के अलावा गरबा एक फुल बॉडी एक्सरसाइज भी है। इसे करने से केवल वेट लॉस ही नहीं होता बल्कि ये कई बीमारियों को भी ठीक करने में काम आता है।
फिटनेस वर्ल्ड में गरबा को एरोबिक्स की तरह ही माना जाता है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए अच्छी एनर्जी की जरूरत होती है। इसलिए इसके फायदे पाने के लिए आपका खानपान भी अच्छा होना चाहिए। इसके लिए ऐसी चीजें खाएं जिनमें पानी की मात्रा अच्छी हो और दूसरा आपको एनर्जी मिलती रहे।
ये हैं गरबा के फायदे / Garba Dance Benefits
गरबा करें तो ये हो डाइट / Diet for Garba Dance
गरबा करने के लिए भरपूर एनर्जी की जरूरत होती है। इसे लिए जरूरी है कि ऐसी डाइट ली जाए जो विटामिन्स और मिनरल्स के साथ ही प्रोटीन रिच हो। ऐसे में कुछ चीजें गरबा से पहले आप जरूर लें।
वैसे गरबा करने में कोई नुकसान नहीं है लेकिन अगर आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या है तो इस रुटीन को शुरू करने से पहले बेहतर होगा कि आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।