Holi Safety Tips: होली (Holi) का त्योहार एक तरफ अगर खुशी और उत्साह लेकर आता है तो दूसरी ओर होली के खतरनाक परिणाम भी सामने आते हैं। होली के रंग में मौजूद कठोर रसायन खुजली और जलन का कारण बन सकते हैं और खुजली करने पर ये एक्जीमा का रूप ले सकते हैं।
होली में कृत्रिम रंगों के इस्तेमाल से ना सिर्फ स्किन को नुकसान पहुंचता है बल्कि अगर ये रंग आपकी आंख, कान या नाक में चला गया तो भी परेशानी पैदा हो सकती है। आंख शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें मौजूद रक्तशिराएं रंगों के प्रभाव से खराब हो सकती हैं। ऐसे में अगर होली का रंग आपकी आंखों में चला जाए तो तुरंत ही जलन शुरू हो जाती है। आइये जानते हैं कि आंखों को रंग से बचाने के लिये क्या क्या उपाय किये जा सकते हैं।
आंखों को पानी से धोएं
अगर आंखों में गुलाल या रंग चला गया हो तो सबसे पहले उन्हें साफ पानी से धोएं। इस समय आंखों को रगड़ना नहीं चाहिये। इसके बाद अगर फिर भी बात न बनें तो तुरंत ही चिकित्सक से संपर्क करें।
कान में रंग जाने पर क्या करें
पानी वाले रंग अक्सर कानों में चले जाते हैं। कान में रंग जाने से इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर पानी चला जाए तो सिर को टेढ़ा करके झटका दें ताकि कान का पानी निकल जाए। अगर कान में बहुत ही हल्का रंग गया है तो कानों में दूर बूंद गुनगुना सरसों का तेल डाल लें।
होली के जीवंत त्योहार का आनंद लेने के लिए इन नुस्खों का ख्याल रखें और सुनिश्चित करें कि आपकी होली शानदार हो तथा जीवनभर के लिए यादगार हो।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।