एंटी ऑकिसडेंट से भरपूर दालचीनी कई विटामिन और मिनिरल्स से भी भरी होती है। दालचीनी में विटामनि ए, बी के ई के अलावा प्रोटीन, ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी एसिड भी होता है। यही कारण है कि दालचीनी मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग, मोटापा जैसी कई गंभीर बीमारियों में दवा की तरह काम करती है। मसाले के डिब्बे में रखी दालचीनी न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने वाली होती है बल्कि ये कई तरह कि शारीरिक कमजोरी और बीमारियों को दूर करने वाली भी है।
इसका रोजाना सेवन करना आपको कई बीमारियों से बचा सकता है, लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि कब दालचीनी कब नुकसादेह भी हो जाता है। तो आइए आज दालचीनी के फायदे और नुकसान को समझें।
दालचीनी के फायदे
दालचीनी के नुकसान (Side Effects of eating Cinnamon)
इसलिए दालचीनी के फायदों को पाने के लिए इसे सीमित मात्रा में खाएं, क्योंकि ये गरम मसाला है और इसकी प्रकृति भी गर्म है। इसलिए ये नुकसान कर सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।