Music to Relieve Stress: संगीत वैसे तो सब अपने मनोरंजन के लिए ही सुनते हैं, लेकिन मेडिकल के क्षेत्र में भी संगीत का खास महत्व है। अब आप सोच रहे होंगे कि संगीत का भला मेडिकल से क्या संबंधष तो जनाब संबंध है। दरअसल, डॉक्टर्स भी कहते हैं कि संगीत मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जिन लोगों को तनाव होता है, उनके लिए तो संगीत सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। दरअसल, संगीत को सुनने से मन को शांति मिलती है और स्ट्रेल, थकान दूर होती है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं संगीत सुनने के फायदे और सही वक्त के बारे में, तो चलिए जानते हैं।
Also Read: Karela Juice: स्वाद में कड़वा लगने वाला करेला डायबिटीज मरीज के लिए है रामबाण, ऐसे करें इसका सेवन
मानसिक स्वास्थ्य के लिए संगीत के फायदे
Also Read: दिल्ली में ओमिक्रॉन के BA.5 वैरिएंट का पहला केस आया सामने
स्ट्रेस कम करने के लिए संगीत सुनने का सही समय
अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग सोने से पहले संगीत का सुनते हैं। ये समय संगीत के लिए सबसे अच्छा समय होता है। यदि आप रोज सोने से पहले संगीत सुनते हैं, तो इससे तनाव तो दूर होगा ही, इसके अलावा खाना खाते समय भी संगीत को सुना जा सकता है। वहीं, यदि आप कुकिंग कर रहे हैं, तो बोरियत से बचने के लिए संगीत एक अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा यात्रा करते समय तो म्यूजिक सुनने का मजा ही कुछ और है, इससे सफर भी आसानी से कट जाता है और मूड भी फ्रेश हो जाता है।
गाना सुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें
संगीत कैसा भी हो सुकून ही देता है, लेकिन फिर भी जो लोग स्ट्रेस कम करने के लिए गाना सुन रहे हैं, तो ध्यान रखें कि हमेशा खुशनुमा हल्के-फुल्के और प्रेरणादायक गाने ही सुनें। अगर आप थोड़े सैड सॉन्ग्स सुनते हैं, तो इससे आप थोड़े और नीरस हो सकते हो। इसके लिए अगर आप लो फील कर रहे हो, तो हमेशा फास्ट बीट के एनर्जेटिक गाने सुनें। हालांकि, गाने सुनते वक्त ध्यान रखें कि म्यूजिक की वॉल्यूम कम ही रखें, ज्यादा तेज आवाज कानों के लिए हानिकारक हो सकती है।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। )