Updated Nov 26, 2018 | 16:54 IST
| टाइम्स नाउ डिजिटल
ऑयल पुलिंग का इस्तेमाल प्राचीन काल से होता आ रहा है। दांतों, जीभ और मुंह के भीतरी हिस्से को स्वस्थ रखने के लिए ऑयल पुलिंग की जाती है। यहां जाने कैसे करें ऑयल पुलिंग...
ऑयल पुलिंग  
Health Benefits of Oil Pulling: ऑयल पुलिंग एक प्राचीन आयुर्वेदिक विधि है जिससे न केवल असाध्य रोगों से बचा जा सकता है बल्कि इससे कई तरह की बीमारियों को भी रोका जा सकता है। आम तौर पर मुंह के बैक्टीरिया को मारने के लिए ऑयल को मुंह में भरकर हिलाने की प्रक्रिया को ऑयल पुलिंग कहते हैं। इससे सिरदर्द से लेकर साइनस ही नहीं तमाम अन्य बीमारियां भी दूर होती है। तो चलिए जानते हैं ऑयल पुलिंग करने का सही तरीका -
कैसे करें ऑयल पुलिंग:
ऑयल पुलिंग के लिए तिल, जैतून या नारियल का तेल लेकर मुंह में घूमाना होता है। करीब 10-15 मिनट तक इसे मुंह के अंदर करना होता है और इसके बाद इसे थूक देना होता है। याद रखें एक बूंद भी अंदर न जाने पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मुंह में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस, कवक और अन्य विषैले तत्व शामिल हो चुके होते हैं।
read also : खाने से लगता है डर...! कहीं आप एनोरेक्सिया नर्वोसा के शिकार तो नहीं, जानें बचाव के तरीके
ऑयल पुलिंग के फायदे :
ऑयल पुलिंग से मुंह के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और दांतों की सेंसिटिविटी कम होती है।
ये थेरेपी सिरदर्द, ब्रोंकाइटिस, दांतदर्द, अल्सर, पेट, किडनी, आंत, हार्ट, लिवर, फेफड़ों के रोग और अनिद्रा में भी राहत देती है।
बॉडी की सूजन का कारण भी इससे ठीक होता है।
कीटाणु और विषैले पदार्थ मुंह से ही जाते हैं लेकिन ऑयल पुलिंग से ये रूक सकता है।
read also : एसिडिटी की समस्या से हैं परेशान तो दवा नहीं इन सात चीजों से पाएं आराम
एनर्जी लेवल बढ़ाए
ऑयल पुलिंग करने से एनर्जी लेवल बढ़ता है।
बॉडी जब डिटॉक्स हो जाती है तो इससे एनर्जी का बढ़ना तय है।
सिरदर्द ,माइग्रेन, साइनस या स्ट्रेस से होने वाला सिर दर्द सब कुछ ऑयल पुलिंग से सही हो सकता है।
बॉडी डिटॉक्स होने के कारण पेट का ऐसिडिक लेवल बैलेंस रहता है और इससे माइग्रेन की समस्या नहीं होती है।
बॉडी से जब विषैले तत्व हट जाते हैं तो इससे हार्मोन्स लेवल भी बैलेंस होता है।
ऑयल पुलिंग से हार्मोन लेवल का सेक्रिशन भी बेहतर तरीके से होता है।
त्वचा में चमक लाए
बेक्टिरया, वायरस, कवक और दूसरे विषाक्त पदार्थों के बाहर निकलने से त्वचा भी साफ होती है।
चेहरे पर चमक आना इसकी पहली निशानी है कि शरीर आपका डिटॉक्स हो चुका है।
दांतों को मोतियों सा चमकाती है। दांतो की चमक के साथ कई तरह की समस्याएं ऑयल पुलिंग से ठीक होती है।
ऑयल में मौजूद नेचुरल एंटीबेक्टिरियल और एंटीबायोटिक गुण होता है जो दांतों को साफ करता है।
2 हफ्ते रोज इसे करने से ही फर्क नजर आ जाएगा।
यह कैविटी, सांसों की दुर्गंध और मसूड़ों से खून आने जैसी दिक्कते भी दूर करता है।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।