गर्मी के मौसम में हर किसी को अपना खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में एक छोटी सी भी गलती कई तरह की परेशानियों को खड़ा कर सकती है। इसके अलावा इस मौसम में बेहद जरूरी है कि आपके शरीर का तापमान सामान्य हो। इसलिए डॉक्टर अक्सर गर्मी में पेय पदार्थों को अधिक पीने की सलाह देते हैं। कई बार ऐसा होता है जब गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम जैसी उन तमाम चीजों का सेवन करना शुरू कर देते हैं, जो शरीर के तापमान से ठंडी होती हैं। वहीं इन चीजों का सेवन करने से सर्दी-जुकाम या फिर दस्त जैसी समस्याएं हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि फल, हरी सब्जियों के साथ कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों को अपनी डायट में शामिल करें जो शरीर में पानी की कमी को पूरा कर सके। यह न सिर्फ आपको मौसमी बीमारियों से दूर रखेगा बल्कि इससे आपके शरीर का तापमान भी सामान्य रहेगा।
अपने शरीर के तापमान को सामान्य रखने के लिए डायट में शामिल करें ये चीजें
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)