What is Hepatitis: खराब खान-पान की वजह से यूं तो शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, इन्हीं में से एक है हेपेटाइटिस की बीमारी। ये बीमारी लीवर की बीमारी होती है, जो वायरल संक्रमण की वजह से होती है। दरअसल, इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है। हेपेटाइटिस 5 तरह के होते हैं। हेपेटाइटिस- ए,बी,सी,डी और ई। इस वक्त ज्यादातर लोग हेपेटाइटिस-बी और सी का शिकार हो रहे हैं, जो क्रॉनिक बीमारी का कारण बन रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं हेपेटाइटिस के लक्षणों के इसके प्रकार के बारे में, ताकि लक्षणों की पहचान करके इस समस्या से निजात पाई जा सके। तो चलिए जानते हैं-
हेपेटाइटिस कितने तरह के होते हैं
वैसे तो हेपेटाइटिस 5 प्रकार के होते हैं, जैसा कि ऊपर बताया गया है, लेकिन भारत में हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी के मरीज ज्यादा देखने को मिलते हैं। ये ज्यादा घातक होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इन तरह के हेपेटाइटिस में मरीज को 20 सालों तक किसी तरह का लक्षण नहीं दिखाई देता और इनके वायरस बिना किसी चेतावनी के हालत को बदतर बना सकते हैं और लीवर में सिरोसिस की समस्या पैदा कर सकते हैं।
Also Read: Eye Health Tips आंखों की रोशनी बढ़ाने में असरदार हैं ये फूड्स, डाइट में ऐसे करें शामिल
हेपेटाइटिस के लक्षण
हेपेटाइटिस बी
हेपेटाइटिस बी एक ऐसा संक्रमण है, जो संक्रमित सुई और ब्लेड या फिर किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए गए सामान से होता है। गर्भावस्था में भी संक्रमित मां से पैदा हुआ बच्चा भी हेपेटाइटिस बी का शिकार हो सकता है।
Also Read: Symptoms of Weak Heart बढ़ती उम्र के साथ दिल हो सकता है कमजोर, इन लक्षणों से लगाएं पता
हेपेटाइटिस सी
ये संक्रमण खून में फैलकर लीवर को खराब करता है। जो भविष्य में कैंसर की वजह भी बन सकता है।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)