आज के दौर में ब्लड प्रेशर की समस्या बेहद आम है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी और बदलते खान-पान से ये समस्या लगभग हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गई है। इसके चलते किसी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है तो किसी को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत। यही कारण है कि उन्हें समय-समय पर अपने ब्लड प्रेशर की जांच करवाते रहना चाहिए। हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए अक्सर उन्हें दवाईय़ों पर ही जिंदा रहना पड़ता है।
क्या आपको पता है कि एक इंसान का कितना होना चाहिए सामान्य ब्लड प्रेशर। सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 होता है लेकिन इससे ज्यादा या कम हो जाता है तो फिर शरीर के लिए परेशानी खड़ी कर देता है, जो कई बीमारियों को दस्तक देता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि घर पर आप अपना ब्लड प्रेशर कैसे चेक कर सकते हैं।
पल्स रेट ऐसे करें चेक
इसी तरह अगर आप अपना पल्स रेट घर पर चेक करना चाहते हैं तो अपने दायें हाथ से अपने बाएं हाथ की नब्ज पकड़ें। इसके लिए इंडेक्स फिंगर और मिडिल फिंगर का इस्तेमाल करें। आपको कलाई के नीचे टैपिंग फील होगी इस टैपिंग को काउंट करें। काउंट करें कि 10 सेकेंड्स में आपकी नब्ज कितनी बार टैप हुई उसे 6 गुना कर दीजिए इससे एक मिनट का काउंटिंग निकल आएगा। आमतौर पर यह 72 होता है अगर पल्स रेट सही है तो यह काउंट 72 आएगा। सुनिश्चित करने के लिए दो बार चेक कर लें।