How To Control Weight: हर इंसान की चाहत होती है परफेक्ट फिगर पाने की लेकिन आजकल खराब लाइफ़स्टाइल व भागती दौड़ती जीवनशैली की वजह से खुद पर ध्यान देना नामुमकिन सा हो गया है। जिम, वर्कआउट व एक्सरसाइज करने के लिए बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो समय निकाल पाते हैं। अगर आप उनमें से एक है तो शहद व लहसून का सेवन करके पेट की चर्बी कम करना आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होगा। इसके लिए न समय निकालने की जरूरत पड़ेगी न ही मेहनत की। शहद व लहसून बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको बेहतरीन नतीजा देगा। शहद व लहसुन के सेवन से शरीर से जल्दी-जल्दी वेट कम होगा। आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए शहद और लहसुन का सेवन किस तरीके से करना चाहिए।
ऐसे करें सेवन
लहसुन और शहद का सेवन करने के लिए एक कांच के जार में लहसुन को छीलकर रख लें और उसमें शहद मिला लें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और जार में बंद करके रख लें। आपको रोजाना सुबह खाली पेट एक लहसुन खाना है। इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि कुछ लोगों को इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है। जैसे चक्कर आना, उल्टी आना, कमजोरी महसूस करना आदि।
Also Read- Lung Cancer: बलगम में आता है खून, तो हो जाएं सावधान, हो सकता है फेफड़ों का कैंसर, जानिए अन्य कारण
ये होते हैं फायदे
लहसुन इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है। यह पेट कम करने के साथ ही कफ व फ्लू की समस्या से भी राहत पहुंचाता है। शहद और लहसुन दोनों में काफी पोषक तत्व पाएं जाते हैं जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करता है। इसे पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। लहसुन में एलिसिन नामक मुख्य कंपाउंड होता है, जोकि एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंड गुणों से भरपूर होता है। साथ ही इसमें विटामिन और कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं। वहीं शहद में विटामिन सी, विटामिन बी6, कार्बोहाइड्रेट, अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)