नई दिल्ली: प्यार और अपनापन जाहिर करने के लिए जादू की झप्पी यानी हग करना किसी रामबाण से कम नहीं है। गले मिलने यानी हग करने को लेकर हुए कई शोध बताते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। सेहत के लिहाज से अपने पार्टनर से गले मिलना कई तरह से स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाता है। कई सर्वे सामने आए हैं, जो बताते हैं कि जादू की झप्पी किस तरह बीमारियों को दूर भगाने में भी लाभकारी है।
खासकर अकेलापन, अवसाद , तनाव की स्थिति में यह काफी फायदेमंद है। यानी किसी ऐसे व्यक्ति या पार्टनर को जो इन चीजों से ग्रसित है तो उसका अकेलापन, अवसाद , तनाव दूर होता है। 12 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के तहत हग डे मनाया जा रहा है और इस दिन पार्टनर लोग आपस में हग कर अपने पार्टनर से प्यार जताते हैं। आइए जानते हैं कि रोजाना 8 बार हग करने के क्या फायदे है। यह रिपोर्ट कई शोधों पर आधारित है।