हाइपरटेंशन आम तौर पर ब्लड प्रेशर से जुड़ी बीमारी है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लगभग हर कोई इस बीमारी का शिकार हो रहा है। ये एक साइलेंट किलर की तरह होता है। इसके लक्षण काफी समय तक मरीज को पता नहीं चलते लेकिन वह अंदर ही अंदर कमजोर होता जाता है। इसे हाई ब्लड प्रेशर भी कहते हैं। हृदय का काम होता है शरीर के पूरे हिस्से में धमनियों के जरिए ब्लड पहुंचाना इसके लिए दबाव की निश्चित मात्रा की जरूरत होती है।
यदि ब्लड फ्लो का ये दबाव इस निश्चित मात्रा से अधिक होता है तो ब्लड फ्लो के दौरान धमनियों की दीवारों पर इसका ज्यादा दबाव पड़ता है और इससे तनाव बढ़ता है। इसे ही हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन कहते हैं। इस से स्ट्रोक, किडनी की समस्या, हार्ट अटैक आदि जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है।
हाइपरटेंशन के कारण
हाइपरटेंशन के लक्षण
हाइपरटेंशन का घरेलू इलाज
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)