ICMR ने जारी कीं नई गाइडलाइंस, बताया कौन कराए कोविड टेस्ट और कौन नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

ICMR New Guidelines for Covid Testing in Hindi: कोरोना वायरस टेस्टिंग को लेकर ICMR ने नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके बाद कई सवाल मन में उठ सकते हैं। यहां एक्सपर्ट्स की राय जानें:

covid test
एक्सपर्ट्स ने कोविड से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं 
मुख्य बातें
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं
  • बताया गया है कि किसे कोविड टेस्ट कराने की आवश्यकता है और किसे नहीं
  • नई गाइडलाइंस पर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय रखी है

ICMR New Guidelines for Covid Testing in Hindi: टाइम्स नाउ नवभारत के कोरोना क्लीनिक में बात हुई ICMR की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस की। इस गाइडलाइंस के आने के बाद अब लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं कि किसे कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और किसे नहीं और ये कोरोना टेस्ट कब कराना चाहिए। इन सब सवालों के जवाब हमारे देश के दो एक्सपर्ट डॉक्टर ने दिए हैं।

ये नई गाइडलाइंस क्या है जो सरकार की तरफ से जारी की गई है और कोरोना टेस्ट को लेकर क्या कहा गया है:

  1. उन लोगों को कोरोना टेस्ट कराना चाहिए 
  2. जिन्हें कफ, बुखार, खांसी, गले में खराश, मुंह में स्वाद न आए
  3. संक्रमित के संपर्क में आए 60 साल की उम्र के लोग
  4. संक्रमित के संपर्क में आए गंभीर बीमारी वाले लोग
  5. ऐसे लोग जिन्होंने विदेश यात्रा की हो
  6. भारत आने वाले विदेशी यात्री
  7. ऐसे लोग जिन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी हो 

इसी गाइडलाइंस के मुताबिक इन लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है:

  1. एसिम्टोमैटिक लोग
  2. संक्रमितों के संपर्क में आए लोग जिन्हें अधिक जोखिम न हो
  3. ऐसे लोग जिन्हें होम आइसोलेशन से छुट्टी मिली हो
  4. ऐसे लोग जो कोविड 19 ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हों
  5. घरेलू यात्रा करने वाले यात्री

इस कार्यक्रम में आप एक्सपर्ट्स से इन सवालों के जवाब जानेंगे:

  1. जोखिम वाले लोग अपना रैपिड/RTPCR टेस्ट ना कराएं...क्या ऐसा करना सुरक्षित है?
  2. व्यक्ति को कैसे पता लगेगा कि उसका कोविड टेस्ट जरूरी है?
  3. एसिम्टोमैटिक लोगों को टेस्ट की जरूरत क्यों नहीं?
  4. क्या मैं सीधे लैब जाकर कोरोना टेस्ट करा सकता हूं?
  5. घरेलू यात्रा करने वालों के लिए कोविड टेस्ट क्यों जरूरी नहीं?
  6. पॉजिटिव के संपर्क में आने पर क्या टेस्ट जरूरी है?
  7. क्या पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आते ही कोरोना हो जाता है?
  8. क्या मैं कोरोना किट से अपनी जांच खुद कर सकता हूं?
  9. बच्चों में कोरोना के लक्षण हैं, ये कैसे पहचानें?
  10. एंटीजन किट से टेस्ट के परिणाम कितने सही?

Corona: संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों को जांच की जरुरत नहीं, बशर्ते... 

अगली खबर