Joint Pain Treatment : शरीर के ऐसे हिस्से जहां हड्डियां मिलती हों, उसे जोड़ कहते हैं जैसे घुटने कंधे,कोहनी आदि। इन्हीं जोड़ों में कठोरता या सूजन या किसी तरह की तकलीफ जो दर्द का कारण बने, जॉइंट पेन या जोड़ों में दर्द कहलाती है। जोड़ शरीर का अहम हिस्सा होते हैं जिनके कारण उठना- बैठना, चलना, शरीर को मोड़ना आदि मुमकिन होता है। ऐसे मे जोड़ों में दर्द होने पर पूरे शरीर का स्वास्थ्य प्रभावित होता है, और दर्द के साथ ही मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करवाता है।
पहले जोड़ों की समस्या बुढ़ापे की निशानी मानी जाती थी लेकिन इन दिनों नए लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोग इस समस्या का शिकार बन रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह शारीरिक गतिविधि का न होना है। वहीं गलत खान पान भी जोड़ों की तकलीफ बढ़ाता है।
जॉइंट पेन की अहम वजह
बढ़ती उम्र के साथ ही होने वाली कुछ तकलीफें जोड़ों में दर्द के मुख्य कारण होते हैं जैसे कि-
जोड़ों के दर्द से राहत के घरेलू उपाय
योग आसन से करें दूर जोड़ो का दर्द
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।